हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं का पंचकूला में हुआ सम्मान, देखें वीडियो - भारतीय महिला हॉकी टीम

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित (Olympic medal winners honored) किया. पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम (Indradhanush Auditorium Panchkula) में ये सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

Haryana Government honored Olympic medal winners
Haryana Government honored Olympic medal winners

By

Published : Aug 13, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 5:57 PM IST

पंचकूला: हरियाणा सरकार ने आज पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम (Indradhanush Auditorium Panchkula) में टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, सांसद सुनीता दुग्गल, सांसद रत्न लाल कटारिया मौजूद रहे. समारोह में सिल्वर पदक विजेता बॉक्सर रवि दहिया, ब्रॉन्ज पदक विजेता बजरंग पुनिया और महिला हॉकी टीम खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

इससे पहले दिल्ली में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था. हालांकि पंचकूला में हुए इस कार्यक्रम में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Gold Medal) मौजूद नहीं थे. बता दें कि पानीपत के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. वो देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल कर गोल्ड अपने नाम किया. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड जीता है.

हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं का पंचकूला में हुआ सम्मान

बॉक्सर रवि दहिया (Boxer Ravi Dahiya Silver Medal) ने टोक्यो ओलंपिक के 57 किग्रा भार वर्ग कुश्ती में सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने अपनी कामयाबी से भारत के लिए खाते में दूसरा सिल्वर मेडल जोड़ा. उनसे देश को गोल्ड की उम्मीदें थीं, लेकिन वो फाइनल मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाए.

पहलवान बजरंग पूनिया (Wrestler Bajrang Punia Bronze Medal) ने टोक्यो ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती के 65 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. बजरंग ने भारत की झोली में चौथा कांस्य और कुल छठां पदक डाला. बजरंग ने इस मुकाबले में कजाकिस्तान के दौलत नियाबेकोव को हराकर पदक जीता. बजरंग के पैर में चोट लगने के बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और देश की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला.

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट के अस्थाई निलंबन पर बोले महावीर फोगाट, खेलों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए

इसके अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है. हालांकि हॉकी टीम मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो सकी, लेकिन उनका सेमीफाइनल तक पहुंचने का सफर शानदार और यादगार रहा है. हरियाणा की बेटियों ने अपने प्रदर्शन से पूरे देश का दिल जीता. अब सरकार ने कार्यक्रम का आयोजन कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया है.

Last Updated : Aug 13, 2021, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details