पंचकूला:कहते हैं ना नियोजित तरीके से लगातार कोशिश हो तो नतीजा ठीक ही होता है. इस कहावत को बिहार के गया ने सही साबित कर दिया है. गया जिला जो कभी पानी के लिए परेशान रहता था. आज वो आत्मनिर्भर हो रहा है.
जलशक्ति हरियाणा पर रतन लाल कटारिया, देखें वीडियो रैंकिग में तमिलनाडु के तीन जिले
आज यही जिला जलशक्ति अभियान के मामले में पूरे देश में अव्वल आया है. ये उपलब्धि अचानक हासिल नहीं हुई बल्कि एक-एक पायदान पर मेहनत करके शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. इस अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 जिलों में सर्वाधिक तीन जिले तमिलनाडु के हैं.
ये भी जाने- चरखी दादरी: ओवरलोडिंग को लेकर ट्रांसपोर्टर ने काटा बवाल, अफसरों पर वसूली के आरोप
हरियाणा ने प्राप्त की 9 वीं रैंक
इस अभियान में हरियाणा ने नौंवे स्थान प्राप्त किया है. हरियाणा के इस प्रदर्शन पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री रतनलाल कटारिया का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि जल संचय कार्यक्रम को लेकर बिहार, तमिलनाडु और तेलंगाना ने अच्छी खासी मेहनत की है और अच्छा बजट भी खर्च किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए बिहार, तमिलनाडु और तेलंगाना को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.
जलशक्ति मंत्री ने कही ये बात
वहीं हरियाणा के 9वें स्थान पर रहने पर केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने दावा किया कि आने वाले समय में हरियाणा भी छलांग लगाएगा और अव्वल स्थान प्राप्त करेगा.
ये है जलशक्ति अभियान
आपको बता दें कि पानी की कमी से जूझ रहे देश के 255 जिलों में वर्षा जल के संचयन और संरक्षण हेतु 'जल शक्ति' अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की गई थी. जलशक्ति अभियान के तहत जल संग्रहण से संबंधित निर्माण कार्यों को गति दी जाती है, ताकि पानी की आपूर्ति पूरी की जा सके.