पंचकूलाःहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को जल्द मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं मानव के बस की बात नहीं है. ऐसे में फरवरी महीने में बेमौसमी बारिश के कारण किसानों की काफी फसलें बर्बाद हो गई है. जिसका भुगतान दो महीने में कर दिया जाएगा.
मई तक मिलेगा मुआवजा- CM
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है. ऐसे में किसानों की बर्बाद फसलों के मुआवजे को लेकर सरकार ने विशेष गिरदावरी के आदेश दिए हैं और मई तक किसानों की फसलों की नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी.
अग्रवाल सम्मेलन में CM
मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को पंचकूला के अग्रवाल भवन में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्तिथ रहे. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंचकूला द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में देश भर से अग्रवाल समाज के पदाधिकारी शामिल हुए.