हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन का 16 फरवरी को महाआंदोलन, सीएम आवास का करेंगे घेराव - हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन

हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन (haryana extension lecturer association) अपनी मांगों को लेकर सेक्टर-5 में धरना स्थल पर बैठे हैं. नौकरी में सुरक्षा की मांग को लेकर एसोसिएशन ने 16 फरवरी को महाआंदोलन करने की बात कही है.

haryana extension lecturer protest
haryana extension lecturer protest

By

Published : Feb 13, 2022, 2:22 PM IST

पंचकूला: हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन (haryana extension lecturer association) अपनी मांगों को लेकर सेक्टर-5 में धरना स्थल पर बैठे हैं. नौकरी में सुरक्षा की मांग को लेकर एसोसिएशन ने 16 फरवरी को महाआंदोलन करने की बात कही है. हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने कहा कि 16 फरवरी को पूरे हरियाणा के 2 हजार एक्सटेंशन लेक्चरर अपने परिवार सहित पंचकूला से चंडीगढ़ मुख्यमंत्री हरियाणा आवास का घेराव करेंगे.

उन्होंने कहा कि इस महाआंदोलन में महिला एक्सटेंशन लेक्चरर भी अपने बच्चों व परिवार के साथ आंदोलन में शामिल होंगे. हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर लगातार जॉब सुरक्षा की मांग (haryana extension lecturer protest) कर रहे हैं. हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर कई बार सरकार से बातचीत हुई है, लेकिन आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया.

उन्होंने बताया कि हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन 16 फरवरी को आंदोलन के महापड़ाव के तहत अपने परिवार सहित हजारों की संख्या में पंचकूला में एकत्रित होंगे और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में राजकीय महाविद्यालय में दो हजार के करीब काम कर रहे हैं और करीब 2 साल से अपनी मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सफाई अभियान के नाम पर एसडीएम ने करवाया फोटो शूट, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि लंबे समय से एक्सटेंशन लेक्चरर रोजगार सुरक्षा और महंगाई भत्ता की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री हरियाणा द्वारा आश्वासन दिया था कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री हरियाणा से बातचीत कर पूरी करवाएंगे लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई भी स्पष्ट फैसला नहीं लिया गया. उन्होंने बताया कि 1 महीने का समय बीत चुका है लेकिन सरकार तानाशाही पर डटी हुई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details