पंचकूला: 27 मार्च को लगे लॉकडाउन के बाद से सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. शैक्षणिक कैलेंडर भी बदल चुका है और छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है. लेकिन घर बैठे छात्रों के सामने सबसे बड़ी परेशानी ये थी कि बिना किताबों के पढ़ाई कैसे होगी ? इसके लिए एक तरफ ऑनलाइन एजुकेशन शुरू की गई, तो वहीं अब शिक्षा विभाग ने हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों तक किताबों की डिलीवरी करवा दी है.
शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक शैक्षणिक प्रकोष्ठ नंद किशोर वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से शिक्षा जगत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि अगस्त 2020 तक सभी पाठ्य पुस्तकों का वितरण विभाग ने सभी विद्यालयों में कर दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसी भी विद्यालय में ऐसा नहीं है कि जहां कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 वीं तक के बच्चों को पुस्तक उनके घर तक ना पहुंचाई गई हो.