पंचकूला: हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव ने कोरोना की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर नागरिकों से आग्रह किया है कि वो इस बार रंगों और खुशियों के पर्व होली को मनाते समय कोविड प्रोटोकाॅल का सही से पालन करें और सावधानी के साथ सेफ होली खेलें.
सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक रूप से होली उत्सव मनाने पर पाबंदी के मद्देनजर डीजीपी ने उम्मीद जताई कि इस बार लोग घर पर होली का त्योहार पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे. इस बार होली पर खुशियों भरे माहौल में सभी को अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है ताकि ये पर्व सभी के लिए खुशियों से भरा हो और सभी कोरोना संक्रमण से भी बचे रहें.
ये भी पढ़ें:इस बार होली का रंग रहेगा फीका, नियम तोड़े तो पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
डीजीपी मनोज यादव ने फील्ड में तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी करते हुए कहा कि वो होली के मौके पर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने रंगों के पर्व को ध्यान में रखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पहले ही कमर कसली है.