पंचकूला: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को पंचकुला में आबकारी और कराधान विभाग के लिए नई खरीदी गई अर्टिगा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई. हरी झंडी दिखाने के बाद दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने इस मौके पर 31 नई गाड़ियों को रवाना किया. उन्होंने कहा कि शेष 35 गाड़ियों को भी जल्द ही अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी है, जिसके कारण उनका मोबिलिटी और इन्फोर्समेंट का काम बढ़ा है.
पत्रकारों के पूछे गए बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन को लेकर न तो मुझे संशय है और न ही सीएम मनोहर लाल को संशय है. उन्होंने कहा कि जहां बात किसी और के संशय की है तो वही बेहतर जवाब दे पाएंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन की सरकार को साढ़े तीन साल होने वाले हैं. साढ़े तीन साल पहले लोग कहने लगे थे कि गठबंधन टूटेगा, लेकिन मुझे और सीएम को पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए गठबंधन इसी मजबूती के साथ चलेगा और चलाएंगे.