हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग के बेड़े में जुड़ी नई गाड़ियां, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिखाई हरी झंडी - Panchkula Excise Department

चंडीगढ़ आबकारी विभाग के बेड़े में जुड़ी नई गाड़ियों को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा है कि 31 गाड़ियां रवाना हुई हैं, साथ ही बाकी की गाड़ियां अधिकारियों के सुपुर्द कर दी जाएंगी.

Haryana Deputy CM Dushyant Chautala
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

By

Published : Mar 29, 2023, 6:44 PM IST

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

पंचकूला: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को पंचकुला में आबकारी और कराधान विभाग के लिए नई खरीदी गई अर्टिगा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई. हरी झंडी दिखाने के बाद दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने इस मौके पर 31 नई गाड़ियों को रवाना किया. उन्होंने कहा कि शेष 35 गाड़ियों को भी जल्द ही अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी है, जिसके कारण उनका मोबिलिटी और इन्फोर्समेंट का काम बढ़ा है.

पत्रकारों के पूछे गए बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन को लेकर न तो मुझे संशय है और न ही सीएम मनोहर लाल को संशय है. उन्होंने कहा कि जहां बात किसी और के संशय की है तो वही बेहतर जवाब दे पाएंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन की सरकार को साढ़े तीन साल होने वाले हैं. साढ़े तीन साल पहले लोग कहने लगे थे कि गठबंधन टूटेगा, लेकिन मुझे और सीएम को पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए गठबंधन इसी मजबूती के साथ चलेगा और चलाएंगे.

यह भी पढ़ें-अंबाला में पंजाबी कश्यप समाज के महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे शिरकत

आगामी चुनाव के सवाल पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा, तीन नगर निगमों, 10 से ज्यादा नगर पालिकाओं और परिषदों के चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि अभी मजबूती से पहले इन चुनाव को लड़ा जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजनीतिक पार्टी तो साल के सभी 365 दिन चुनावी मूड में रहती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी चुनाव आएगा, कार्यकर्ता मेहनत करते हुए मजबूती के साथ लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details