हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की फेक वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी मामला, तीसरा आरोपी गिरफ्तार - नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो

Haryana Cyber Crime: हरियाणा में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अपराधी इतने शातिर हैं कि वो हर बार नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी करते हैं. ऐसे ही ठगी के एक मामले में पंचकूला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Haryana Cyber Crime
Haryana Cyber Crime

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 17, 2023, 4:06 PM IST

पंचकूला: हरियाणा साइबर क्राइम सेल की टीम ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) की फेक वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो आरोपी पहले हो गिरफ्तार किए जा चुके हैं. हरियाणा साइबर क्राइम सेल के एसपी अमित दहिया ने बताया कि आरोपी ने एनसीआरबी (National Crime Records Bureau) की फेक वेबसाइट बनाई.

इसके बाद देशभर में लोगों को फेक आईडी से मैसेज भेजे. मैसेज पर क्लिक करने के बाद लोगों के पास मैसेज आता था कि उनके द्वारा इंटरनेट पर अश्लील फोटो देखी गई हैं. लोगों को कहा जाता था कि इससे बचने के लिए उन्हें 34000 ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी, जिसके बाद लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. बहकावे में आकर किसी भी तरह की कार्रवाई से बचने के लिए लोग पेमेंट कर देते थे.

इसके अलावा इस लोगों के लैपटॉप और कंप्यूटर में एक वायरस छोड़ा जाता था. जिसे ब्राउजर इन ब्राउजर अटैक कहा जाता है. मैसेज क्लिक करने पर कंप्यूटर या लैपटॉप हैक हो जाता है. 34000 देने पर दोबारा से वायरस हट जाता है. एसीपी अमित दहिया ने बताया कि इस मामले में एनसीआरबी की फेक वेब साइट की वेब डिजाइनिंग करने वाले आरोपी और एक और अन्य आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है.

इस मामले में तीसरे आरोपी को नारायणगढ़ हरियाणा से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम करने वालों को पकड़ने के लिए आईपी एड्रेस, कॉल डिटेल्स और सबसे ज्यादा नंबर पर की गई कॉल्स के आधार पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने आरोपी से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कार चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ियां बरामद

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में ज़मीन को लेकर ख़ूनी जंग, दो गुट भिड़े, फायरिंग में एक युवक की मौत से हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details