हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा गऊ सेवा आयोग गाय के गोबर से बनी भगवान की मूर्ति कराएगा लोगों को उपलब्ध - गऊ सेवा आयोग गोबर मूर्ति पंचकूला

हरियाणा गऊ सेवा आयोग इस दिपावली गाय के गोबर से बने भगवान की मूर्ति लोगों को उपलब्ध कराएगा.

Haryana Cow Service Commission Press conference on diwali
हरियाणा गऊ सेवा आयोग गाय के गोबर से बनी भगवान की मुर्ती कराएगा लोगों को उपलब्ध

By

Published : Oct 15, 2020, 10:27 PM IST

पंचकूला: हरियाणा गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने पंचकूला स्थित हरियाणा गऊ सेवा आयोग के कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता कर श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि अबकी बार दीपावली विशेष और शुद्ध होगी. क्योंकि इस बार दीपावली पर गाय के गोबर से बने दीपक, लक्ष्मी जी, गणेश जी, स्वास्तिक व ओम से हरियाणा की जनता पूजा करेगी और दीपावली को हंसी खुशी से बनाते हुए वातावरण को शुद्ध करेगी.

उन्होंने बताया कि इस बार गऊ सेवा आयोग जिस क्षेत्र में गौशाला होगी. उस क्षेत्र में गाय के गोबर से बने भगवान की मुर्ती लोगों को उपलब्ध कराएगा. जिससे वातावरण शुद्ध हो और हमारी आस्था भी बनी रहे.

हरियाणा गऊ सेवा आयोग गाय के गोबर से बनी भगवान की मुर्ती कराएगा लोगों को उपलब्ध

गर्ग ने बताया कि गौ संवर्धन के लिए हरियाणा साहीवाल नस्ल और गिरी नस्लों से एक टीका विकसित हुआ है. जिससे सेक्स सिक्योरिटी सीमन की मदद से 85 से 90 प्रतिशत बछड़ी ही पैदा करेंगे.

उन्होंने बताया कि इसके लिए हरियाणा के 50 गौशालाओं को चिन्हित किया गया है और इन गौशालाओं में यह प्रोसेस जल्द शुरू करवा दिया जाएगा. श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि इन गौशालाओं में टीके को जल्द ही उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन टीकों के इस्तेमाल से करीब 2 सालों में इसके परिणाम बहुत बढ़िया आएंगे और ये गौशाला आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार ने की 14 चेयरमैन की नियुक्ति, बराला और बबीता फोगाट का नाम शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details