पंचकूला:हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने किसानों के खिलाफ लट्ठ उठाने वाले बयान पर सफाई दी है. सीएम मनोहर लाल का कहना है कि उनकी वीडियो को गलत तरीके से फैलाया गया. वो हिंसा के पक्ष में कभी नहीं रहे हैं, उन्होंने सिर्फ आत्मरक्षा की बात कही थी. वहीं इसके साथ सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वो अपने बयान को वापस लेते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि और कुछ दिन पहले एक बयान दिया था. जिसे गलत तरीके से समझा गया. उन्होंने सफाई दी कि उनका बयान सिर्फ और सिर्फ आत्मरक्षा को लेकर दिया गया था, लेकिन उसे प्रदेश की शांति भंग करने से जोड़कर देखा जा रहा है. इस बयान से कई किसान नेता भी नाराजगी जता चुके हैं. जबकि, उन्होंने कोई भी गलत बयान नहीं दिया था और ना ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी. फिर भी अगर इस बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वे अपने इस बयान को आज वापस लेते हैं और यह संदेश देना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री के तौर पर मैं कभी नहीं चाहता कि हरियाणा में शांति व्यवस्था भंग हो.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम सभी को प्रदेश शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए. लोकतंत्र में सब लोगों को अपनी बात रखने का हक है. किसानों को भी विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन वह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था और शांति भंग ना हो.