हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने किया पंचकूला में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज, 2500 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग - etv bharat haryana

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला में बैडमिंटन टूर्नामेंट (Badminton Tournament In Panchkula) का शुभारंभ किया. इस टूर्नामेंट में देशभर से 2500 लड़के और लड़कियां प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

haryana-chief-minister-manohar-lal
सीएम मनोहर लाल ने किया पंचकूला में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज

By

Published : Jan 2, 2022, 3:14 PM IST

चंडीगढ़: रविवार को सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला में बैडमिंटन टूर्नामेंट (Cm Manohar Lal Inaugurat Badminton Tournament) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता उपस्थित रहे. इस प्रतियोगिता में देशभर से 2500 लड़के और लड़कियां प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. सब जूनियर रैंकिंग प्रतियोगिता स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला की ओर से हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से करवाई जा रही है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सब जूनियर रैंकिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ करने की घोषणा की. उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ियों के पंचकूला पहुंचने पर अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी के चेयरमैन और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के लिए बैडमिंटन नेशनल अकादमी खोले जाने की मांग को वो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि इस खेल से एकाग्रता बढ़ती है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन चैंपियनशिप स्वर्गीय अश्विनी गुप्ता की याद में आयोजित की जा रही है. देश भर से लगभग 2500 खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. उन्होंने प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

ये पढ़ें-इंडिया के 'यंग किंग' ने जीता U-19 एशिया कप, फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी, पंचकूला (Sports Promotion Society in Panchkula) द्वारा योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर बैडमिंटन रैकिंग टूर्नामेंट का आयोजन 2 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक ताऊ देवीलाल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स सेक्टर-3 के मल्टी पर्पज हॉल और स्पोर्टस कॉम्पलैक्स सेक्टर-38 चंडीगढ़ में किया जा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरें पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details