चंडीगढ़: रविवार को सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला में बैडमिंटन टूर्नामेंट (Cm Manohar Lal Inaugurat Badminton Tournament) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता उपस्थित रहे. इस प्रतियोगिता में देशभर से 2500 लड़के और लड़कियां प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. सब जूनियर रैंकिंग प्रतियोगिता स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला की ओर से हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से करवाई जा रही है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सब जूनियर रैंकिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ करने की घोषणा की. उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ियों के पंचकूला पहुंचने पर अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी के चेयरमैन और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के लिए बैडमिंटन नेशनल अकादमी खोले जाने की मांग को वो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि इस खेल से एकाग्रता बढ़ती है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन चैंपियनशिप स्वर्गीय अश्विनी गुप्ता की याद में आयोजित की जा रही है. देश भर से लगभग 2500 खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. उन्होंने प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.