हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

माता मनसा के दरबार पहुंचे सीएम मनोहर, जनता को दी रामनवमी की शुभकामनाएं - पंचकूला में माता मनसा देवी

चैत्र नवरात्रि 2023 के नौवें दिन रामनवमी के मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर माता मनसा देवी के दरबार पहुंचें और मां की पूजा आराधना की. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए रामनवमी की शुभकामनाएं दीं.

Mansa Devi Manohar lal
Mansa Devi Manohar lal

By

Published : Mar 30, 2023, 12:48 PM IST

माता मनसा देवी के दरबार पहुंचे सीएम मनोहर

पंचकूला:आज हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में माता मनसा देवी के दरबार में रामनवमी के दिन माथा टेकने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां पर पूजा-अर्चना भी की और मंदिर के कार्यों की समीक्षा भी की. नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी पर सिद्धिदात्री माता के रूप की पूजा की जाती है. वहीं माता मनसा देवी के दरबार में पूजा अर्चना करने के बाद यज्ञशाला में मुख्यमंत्री ने देश व प्रदेश की जनता की सुख समृद्धि के लिए माता मनसा देवी दरबार में हवन यज्ञ भी किया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूजा-अर्चना के बाद हवन यज्ञ में आहूति डाली और उसके पश्चात 9 कन्याओं का कंजक पूजन किया और मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान अंबाला लोकसभा से सांसद रतन लाल कटारिया भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-Chaitra Navratri 2023 : नवरात्रि के नवें दिन इन उपायों से मिलेगी सुख-समृद्धि, कर्ज से भी मिलेगा छुटकारा

पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री मीडिया से रूबरू हुए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नवरात्रि के आखिरी दिन रामनवमी के मौके पर महामाई मनसा देवी की पूजा अर्चना की. इसके साथ ही प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि व भलाई की प्रार्थना की. दर्शन के बाद माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लगातार

में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा दिए जाने वाले दान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर के बजट का पिछले साल अनुमान 22 करोड़ 20 लाख का था और अभी तक मंदिर में 26 करोड़ 25 लाख रुपए का दान एकत्र हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details