पंचकूला:आज हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में माता मनसा देवी के दरबार में रामनवमी के दिन माथा टेकने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां पर पूजा-अर्चना भी की और मंदिर के कार्यों की समीक्षा भी की. नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी पर सिद्धिदात्री माता के रूप की पूजा की जाती है. वहीं माता मनसा देवी के दरबार में पूजा अर्चना करने के बाद यज्ञशाला में मुख्यमंत्री ने देश व प्रदेश की जनता की सुख समृद्धि के लिए माता मनसा देवी दरबार में हवन यज्ञ भी किया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूजा-अर्चना के बाद हवन यज्ञ में आहूति डाली और उसके पश्चात 9 कन्याओं का कंजक पूजन किया और मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान अंबाला लोकसभा से सांसद रतन लाल कटारिया भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-Chaitra Navratri 2023 : नवरात्रि के नवें दिन इन उपायों से मिलेगी सुख-समृद्धि, कर्ज से भी मिलेगा छुटकारा