पंचकूला: आज देश और विदेश में गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाशोत्सव पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला स्थित नाडा साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे. पंचकूला स्थित गुरूद्वारा नाडा साहिब में माथा टेकने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश और प्रदेश को कोरोना महामारी से छुटकारे देने की अरदास उन्होंने लगाई है.
ये भी पढ़ें:सीएम सिटी में वीकेंड लॉकडाउन का असर: सड़कों पर सन्नाटा, घरों में हुए कैद
आक्सीजन की स्थिति के संबंध में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ीसा से ऑक्सीजन की स्पेशल ट्रेन आज हरियाणा में पहुंच जाएगी और आवश्यकता और मांग के अनुसार अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी. सबसे पहले गुरूग्राम, फरीदाबाद , सोनीपत और एनसीआर के अन्य प्रभावित जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि करोना वैक्सीन के टीकाकरण कार्यक्रम में आज से तेजी हुई है. वहीं मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारा नाडा साहिब के दरबार में माथा टेकने के बाद गुरूद्वारा परिसर का दौरा भी किया और हैडग्रंथी जगजीत सिंह से बातचीत की. उन्होंने गुरूद्वारा नाडा साहिब से संबंधित किसी भी समस्या का हल करने का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में ऑक्सीजन की किल्लत पर सीएम का गोलमटोल जवाब, बोले- नजर बनाए हुए हैं, समस्या नहीं है