पंचकूला: कालका और पंचकूला विधानसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर सीटिंग विधायकों को मैदान में उतारा है. तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए बीजेपी ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. जिसमें बीजेपी हाई कमान ने ज्ञानचंद गुप्ता को पंचकूला विधानसभा से फिर उम्मीदवार घोषित किया है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने पंचकूला से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर किन मुद्दों के साथ वो एक बार फिर जनता के बीच उतरकर वोट मांगेंगे.
पार्टी आलाकमान का शुक्रिया
ईटीवी भारत से खास बातचीत में टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने सबसे पहले भगवान का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि परपिता परमात्मा के आशीर्वाद से ही उन्हें पंचकूला की जनता का सेवा करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि इसके बाद वो बीजेपी आलाकमान का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने फिर से उन पर विश्वास जताया. गुप्ता ने टिकट मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है. साथ ही कहा है कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरेंगे.
'विपक्ष को हराने के लिए हैं तैयार'
पंचकूला विधानसभा सीट पर विपक्ष से मुकाबले को लेकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि फिलहाल तो यहां किसी भी राजनीतिक दल से हमारी कोई मुकाबला नहीं है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि वो विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके अलावा विपक्ष को हराने के लिए भी बीजेपी तैयार है. अपनी जीत को पूरी तरह से आश्वस्त ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अगर पंचकूला विधानसभा सीट से उन्हें कोई टक्कर देता भी है तो उसे हराने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार 2014 से अधिक मतों से विजयी होंगे.