हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में पंचकूला विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता से खास बातचीत - हरियाणा का चक्रव्यूह में ज्ञानचंद गुप्ता

हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रदेश के पंचकूला जिले में पंचकूला विधानसभा सीट से बीजेपी ने मौजूद विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को एक बार फिर से टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद जानें उन्होंने क्या कहा...

BJP उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता से खास बातचीत

By

Published : Oct 3, 2019, 7:03 AM IST

पंचकूला: कालका और पंचकूला विधानसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर सीटिंग विधायकों को मैदान में उतारा है. तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए बीजेपी ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. जिसमें बीजेपी हाई कमान ने ज्ञानचंद गुप्ता को पंचकूला विधानसभा से फिर उम्मीदवार घोषित किया है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने पंचकूला से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर किन मुद्दों के साथ वो एक बार फिर जनता के बीच उतरकर वोट मांगेंगे.

पार्टी आलाकमान का शुक्रिया
ईटीवी भारत से खास बातचीत में टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने सबसे पहले भगवान का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि परपिता परमात्मा के आशीर्वाद से ही उन्हें पंचकूला की जनता का सेवा करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि इसके बाद वो बीजेपी आलाकमान का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने फिर से उन पर विश्वास जताया. गुप्ता ने टिकट मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है. साथ ही कहा है कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरेंगे.

BJP उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता से खास बातचीत

'विपक्ष को हराने के लिए हैं तैयार'
पंचकूला विधानसभा सीट पर विपक्ष से मुकाबले को लेकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि फिलहाल तो यहां किसी भी राजनीतिक दल से हमारी कोई मुकाबला नहीं है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि वो विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके अलावा विपक्ष को हराने के लिए भी बीजेपी तैयार है. अपनी जीत को पूरी तरह से आश्वस्त ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अगर पंचकूला विधानसभा सीट से उन्हें कोई टक्कर देता भी है तो उसे हराने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार 2014 से अधिक मतों से विजयी होंगे.

ये भी पढ़ेंः 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर से एक्सक्लूसिव बातचीत

क्या हैं चुनावी मुद्दे?
चुनाव में विकास प्रमुख मुद्दा रहेगा. पिछले पांच साल में हलके में 2 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्य कराए हैं. जो अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा कराया जाएगा. इनमें डंपिग ग्राउंड की समस्या का समाधान और सेक्टर-20-21, 12-12ए की क्रॉसिंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करना है. टिकट मिलने के बाद ही विधायक को बधाई देने वालों का तांता लग गया. सेक्टर-17 स्थित ज्ञानचंद गुप्ता के निवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर फूलमालाएं पहनाकर बधाई दी. कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जयकारे लगाए

2014 के समीकरण
पंचकूला विधानसभा सीट पर 2014 में कुल 195971 मतदाता थे, जिनमें से 104110 पुरुष और 91864 महिला मतदाता थे. 2014 में यहां कुल 65.72 वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 2014 में कुल 11 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी. बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता ने 69916 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इनेलो के कुल भूषन गोयल को 44602 मतों से हराया था. गोयल को महज 25314 मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार बंसल को 15561 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ेंः 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में सिरसा से BJP उम्मीदवार प्रदीप रातुसरिया EXCLUSIVE

ABOUT THE AUTHOR

...view details