पंचकूला: पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी आगामी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. हरियाणा बीजेपी मिशन 2024 को लेकर किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि पार्टी अभी से लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की रही है. इसी कड़ी में आज पंचकूला सेक्टर- 1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई.
शुक्रवार को पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की प्रदेश स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की गई. बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों को यात्रा से संबंधित जिम्मेदारी भी दी गई. यात्रा के लिए कोर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए. दूसरे सत्र की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता के टिप्स भी बैठक में रखे.
बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे. इस यात्रा में मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी शामिल रहेंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा में इस यात्रा को विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का नाम दिया गया है. यात्रा का उद्देश्य मोदी-मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को नीचे तक पहुंचाना है. देश और प्रदेश का कोई पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे, इसके लिए लगभग 58 वैन हरियाणा के 6223 गांवों में जाएंगी.