पंचकूला: लोकसभा चुनाव होने में अब ज्यादा समय नहीं बचे हैं. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. हरियाणा में भी आने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है. इसी मामले में आज पंचकूला स्थिति पार्टी कार्यालय पंचकमल में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी. पहले यह बैठक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ली जानी थी लेकिन मुख्यमंत्री के अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने बैठक ली.
लोकसभा चुनाव की तैयारी: बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक में हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश दिए. उन्होंने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को पूरी ताकत के साथ केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की हरियाणा सरकार की सभी परियोजनाओं का लाभ और जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए.
चुनाव में बड़ी जीत मिलेगी: नायब सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम कतार के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में आम जनता को साथ जोड़ने के मकसद से आज बैठक की गई. नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश और देश की जनता मुख्यमंत्री मनोहर लाल और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनहित के कामों और उनके द्वारा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए जाए जा रहे लाभ से खुश है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को निश्चित तौर पर बड़ी जीत हासिल होगी.