हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी ने तय किए नगर निगम मेयर उम्मीदवार, जानिए कहां से किसे मिला टिकट - Panchkula Municipal Corporation Election

हरियाणा बीजेपी ने निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हालांकि अंबाला नगर निगम के लिए बीजेपी ने अभी उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं किया गया है. साथ ही रेवाड़ी नगर परिषद के लिए भी उम्मीदवार तय नहीं हुआ है.

haryana bjp leaders Meeting
haryana bjp leaders Meeting

By

Published : Dec 12, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 8:24 PM IST

पंचकूला: नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं ने पंचकूला के बीजेपी दफ्तर में बैठक की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि नगर निगम के लिए 2 मेयर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. अंबाला नगर निगम के लिए बीजेपी ने अभी उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं किया गया है. साथ ही रेवाड़ी नगर परिषद के लिए भी उम्मीदवार तय नहीं हुआ है.

बीजेपी के नगर निगम मेयर उम्मीदवार

  • अंबाला नगर निगम- उम्मीदवार तय नहीं
  • सोनीपत नगर निगम- ललित बत्रा
  • पंचकूला नगर निगम- कुलभूषण गोयल

नगर पालिक और नगर परिषद उम्मीदवार

  • नगर पालिका सांपला- सोनू वाल्मीकि
  • रेवाड़ी नगर परिषद- उम्मीदवार तय नहीं

इस बैठक में सीएम मनोहर लाल, प्रदेश बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी अन्नपूर्णा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, संगठन मंत्री रविंद्र राजू, सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं-जेजेपी ने की निकाय चुनाव 2020 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मुताबिक प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों में बीजेपी और जेजेपी की स्थानीय इकाइयां आपसी तालमेल सुनिश्चित करेंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी की स्थानीय इकाइयां अपने स्तर पर चुनावों में सहयोग और जीत के लिए रणनीति पर काम करेंगी.

बता दें कि हरियाणा में 27 दिसंबर को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जबकि 30 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. इन चुनावों के लिए आज से नामांकन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 16 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और 17 को स्क्रूटनी और 18 दिसंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं.

Last Updated : Dec 12, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details