हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आदिबद्री डैम के लिए हरियाणा और हिमाचल सरकार ने किया MoU साइन, पानी के संकट से नहीं जूझेगा हरियाणा का किसान! - haryana and himachal government signed mou

हरियाणा में सिंचाई के लिए हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सरकार ने आदिबद्री डैम बनाने के लिए एमओयू साइन (MoU Singned For Adibadri Dam) किया है. एसओयू पर हस्ताक्षर के लिए पंचकूला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा और हिमाचल के मुख्यमंत्री भी शामिल थे.

Haryana and Himachal government signed MoU
आदिबद्री डैम के लिए हरियाणा और हिमाचल सरकार ने किया MoU साइन

By

Published : Jan 21, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 5:42 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में सिंचाई के लिए पानी की कमी को दूर करने के लिए शुक्रवार को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच आदिबद्री डैम बनाने के लिए समझौता हुआ. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ आदिबद्री में डैम के निर्माण से संबंधित समझौता ज्ञापन (एमओयू) समारोह में शामिल हुए. इस दौरान हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल व हिमाचल के मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने दोनों मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में डैम निर्माण हेतू समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हिमाचल में आदिबद्री डैम के निर्माण (Adibadri Dam in himachal) से वर्षों पहले विलुप्त हुई सरस्वती नदी का पुनरुद्धार होगा. आदिकाल से पूजनीय सरस्वती नदी के प्रवाह स्थल के आसपास धार्मिक मान्यताएं पुनः जागृत होंगी, इसके साथ-साथ यह क्षेत्र तीर्थाटन के रूप में भी विकसित होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज उनका 35 साल पुराना सपना साकार हुआ है. उन्होंने कहा कि आदिबद्री डैम बनने से 20 क्यूसिक पानी निरंतर सरस्वती नदी में प्रवाहित होगा. इससे पूरा वर्ष सरस्वती में पानी का प्रवाह रहेगा.

आदिबद्री डैम के लिए हरियाणा और हिमाचल सरकार ने किया MoU साइन, देखिए वीडियो

हिमाचल में बनेगा आदिब्रदी डैम:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह डैम हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के 31.66 हैक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा, इस पर 215.33 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसमें हर वर्ष 224.58 हैक्टेयर मीटर पानी का भंडारण होगा. इसका 61.88 हैक्टेयर मीटर पानी हिमाचल प्रदेश को और बाकी करीब 162 हैक्टेयर मीटर पानी हरियाणा को मिलेगा. इस पानी को सरस्वती नदी में प्रवाहित किया जाएगा.

ये पढे़ं-जज्बे को सलाम! रिटायर होने के बाद भी सालों से कर रहे शहीदों के परिवारों की मदद, दर्जनों युवाओं को दिलवाया सेना में स्थान

कितना बड़ा होगा आदिबद्री डैम?-इस डैम की चौड़ाई 101.06 मीटर तथा ऊंचाई 20.5 मीटर होगी. डैम से 20 क्यूसिक पानी सालभर सरस्वती नदी में प्रवाहित होगा. इस प्रोजेक्ट का मकसद सरस्वती नदी के पुनरूद्धार के साथ-साथ भूमिगत जल स्तर को बढ़ाना है. डैम के शुरू होने से बारिश के दिनों में अत्यधिक वर्षा से पैदा होने वाली बाढ़ की स्थिति से भी निपटा जा सकेगा. इसके नजदीक बनने वाली झील से पर्यटन बढ़ेगा.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरस्वती नदी के प्रवाह के संबंध में न केवल धार्मिक मान्यता है, बल्कि सैटेलाइट से स्पष्ट हुआ है कि जमीन के अंदर आज भी इसका प्रवाह है. सरस्वती नदी पर शोध के संबंध में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पीठ की स्थापना कर रखी है, इसके अतिरिक्त हरियाणा सरस्वती हैरिटेज डेवलेपमेंट बोर्ड की स्थापना की गई है. हरियाणा सरकार ने आदिबद्री से कैथल होते हुए घग्गर नदी तक 200 किलोमीटर दूरी के क्षेत्र को सरस्वती नदी के लिए अधिसूचित किया है. राजस्व रिकॉर्ड में भी इसका जिक्र मिलता है.

ये भी पढ़ें-पानीपत में बाल मजदूरी से मुक्त कर बच्चों को स्कूल भेज रही सुधा झा, प्रेरणादायक है इनकी कहानी

'तीर्थाटन' के रूप में भी होगा विकसित: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आदिबद्री डैम बनने से इसके आसपास का क्षेत्र तीर्थाटन के रूप में भी विकसित होगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से कालका से कलेसर तक का क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है. इस क्षेत्र में आदिबद्री, लोहागढ़, कपालमोचन, माता मंत्रादेवी सहित अनेक धार्मिक व पर्यटन स्थल आते हैं. डैम के साथ-साथ यहां झील बनने से बहुत से पर्यटक आएंगे, इससे दोनों प्रदेशों को लाभ मिलेगा.

जल्द होगा आदिबद्री डैम का शिलान्यास: जयराम ठाकुर

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आदिबद्री डैम दोनों प्रदेशों के लिए सिंचाई व पीने के पानी की आवश्यकता को पूरा करेगा. सरस्वती नदी में जल के प्रवाह से धार्मिक व पर्यटन के दृष्टि से यह क्षेत्र विकसित होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार कार्यक्रमों में सरस्वती नदी के पुनरूद्धार के संबंध में अपनी इच्छा व्यक्त की है. प्रधानमंत्री का देश की नदियों को जोड़ने का भी एक महत्वपूर्ण विजन रहा है. इसी कड़ी में आज हरियाणा व हिमचाल प्रदेश सरकार के बीच आदिबद्री डैम को लेकर एमओयू हुआ है.

ये भी पढ़ें-प्रेरणादायक: बोलने और सुनने में थोड़ी कच्ची, लेकिन रंगों की दुनिया की 'प्रिंसेस' है पानीपत की प्रिंसी

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि डैम से जुड़े जमीन मालिकों को उचित मुआवजे की व्यवस्था की जाएगी. आने वाले दिनों में इस परियोजना से जुड़ी सभी औपचारिकता पूरी करके इस डैम का शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार व हरियाणा सरकार साथ मिलकर कई अन्य परियोजनाओं की भी रूपरेखा तैयार कर रही हैं. इससे दोनों क्षेत्रों में पर्यटन विकसित होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें E tv Bharat APP

Last Updated : Jan 21, 2022, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details