पंचकूला: हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को बड़ी सफलता मिली है. हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पंचकूला के सेक्टर-20 पुलिस थाना क्षेत्र में कार्यरत ईएसआई देशराज को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. न्यायालय में शिकायतकर्ता के भाई के पक्ष में रिपोर्ट प्रस्तुत करने की एवज में ईसाई ने रिश्वत की मांग की थी.
30,000 रिश्वत लेते हुए ईएसआई गिरफ्तार: एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए योजना तैयार कर उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की. आरोपी ईएसआई देशराज पंचकूला सेक्टर- 20 थाने में दर्ज एफआईआर को लेकर न्यायालय में शिकायतकर्ता के भाई के पक्ष में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इसमें से आरोपी 20 नवंबर को ही शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए पहले ही ले चुका था. इसके बाद ईएसआई देशराज शेष 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को इसकी शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों धर दबोचा.
पंचकूला एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज: बता दें कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ पंचकूला एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम फिलहाल महत्वपूर्ण सबूत जुटाते हुए मामले की जांच में जुटी है.