पंचकूला: सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में सनसनीखेज मामला सामने आया है. गायनोलोजिस्ट वार्ड की डॉ. पूनम भार्गव के रूम व रिकॉर्ड को अस्पताल प्रशासन ने सील कर दिया है. मामले को लेकर जब सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला विभागीय जांच का है. उन्होंने बताया कि मामले में इंटरनल इन्क्वायरी चल रही है.
जानकारी के मुताबिक मामला NDPT एक्ट और MTP यानी गैरकानूनी गर्भपात से जुड़ा हो सकता है. अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि इंक्वायरी पूरी होने के बाद ही डॉ. पूनम भार्गव की भूमिका साफ हो पाएगी.