पंचकूला:शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को वीर सैनिकों ने अपनी शहादत देकर कारगिल के अंदर पाकिस्तान की चुनौती को स्वीकार किया और युद्ध में विजय प्राप्त की जो कि बहुत ही एक ऐतिहासिक क्षण था.
ज्ञानचंद गुप्ता कि कारगिल की चोटी पर भारतीय सैनिकों ने जिस तरह से भारत देश का तिरंगा लहराया, वो क्षण हमारे लिए अविस्मरणीय है. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वे समझते हैं कि सैनिक सीमाओं पर गर्मी, सर्दी, माइनस 40 डिग्री टेंपरेचर में खड़े होकर देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं और ऐसे वीर सैनिकों की शहादत और वीरता के कारण ही हम आज चैन की नींद सो पा रहे हैं.