पंचकूला:शहर को अतिक्रमण मुक्त करने और सड़कों से लावारिस पशुओं को हटाने के लिए विशेष अभियान चलने वाला है. ये अभियान जिला प्रशासन के नेतृत्व में नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और जिला पुलिस संयुक्त रूप से चलाएगी. अभियान की पूरी योजना बनाने के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा और नवनिर्वाचित मेयर कुलभूषण गोयल की उपस्थिति में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में ज्ञानचंद गुप्ता ने अफसरों को चेतावनी दी कि अतिक्रमण होने पर संबंधित इलाके का चौकी इंचार्ज और जेई संयुक्त रूप से जिम्मेदार होगा. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में पंचकूला की सड़कों पर एक भी लावारिस पशु दिखाई नहीं देना चाहिए. इसके साथ ही शहर को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करना होगा.
अतिक्रमण पर चलेगा पंजा
बैठक के दौरान शहर से अतिक्रमण हटाने की पूरी योजना बनाई गई. पहले चरण में एमडीसी और शहर के दूसरे हिस्सों में बनी झुग्गियों को हटाया जाएगा. इसके साथ ही अस्थाई अतिक्रमण पर भी शिकंजा कसा जाएगा. नगर निगम और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि शहर में अनाधिकृत स्थानों से रेहड़ी-फड़ी हटाई जाए. इसके लिए नगर निगम व्यापक अभियान चलाएगा और सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए पक्के वेंडिंग जॉन उपलब्ध करवाएगा.