पंचकूला:हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को विधान सभा सचिवालय में हरियाणा का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इन सभी खिलाड़ियों ने इसी महीने गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक हासिल किए हैं.
सम्मानित होने वालों में गगन सिंह, जेसिका, जश्न और कोच जतिंदर सिंह शामिल हैं. इन खिलाड़ियों में गगन सिंह नाम का एक ऐसा स्वर्ण पदक विजेता भी है, जिसके पिता शहर में जूस बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. गगन सिंह ने अंडर 18 आयुवर्ग में 3 किलोमीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है.
जेसिका ने लड़कियों के 16 आयु वर्ग में डिस्क थ्रो में कास्य पदक प्राप्त किया तो जश्न ने लड़कों के अंडर 20 आयुवर्ग में आयोजित 400 मीटर की बाधा दौड़ प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. गगन सिंह पुराना पंचकूला में रहते हैं और उनके पिता शहर में जूस की रेहड़ी लगाते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के इस होनहार की सफलता ने पंचकूला के साथ-साथ हरियाणा का भी नाम रौशन किया है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा सरकार बना रही है विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले शहरों का मास्टर प्लान, उपमुख्यमंत्री ने की बैठक
गगन सिंह इस सफलता का श्रय कोच जितेंद्र सिंह को देते हैं. वहीं, कोच जितेंद्र सिंह का कहना है कि इस कामयाबी के पीछे खिलाड़ी की मेहनत और प्रदेश सरकार की आदर्श खेल नीति ही प्रमुख कारण है. उन्होंने खेलों के प्रोत्साहन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की भी सराहना की.