हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीमा पर तनाव के बीच ज्ञानचंद गुप्ता ने की पंचकूला में सैन्य उपकरण उद्योग लगवाने की मांग - ज्ञानचंद गुप्ता सैन्य उपकरण उद्योग पंचकूला

विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पीएम मोदी को सैन्य उपकरण के उद्योग लगवाने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि पिंजौर की एचएमटी की करीब 800 हेक्टेयर जमीन खाली पड़ी है. ये जमीन सैन्य उपकरण के उद्योग लगाने के लिए काफी बेहतर है.

Gyanchand Gupta demand to set up military equipment industry in panchkula
Gyanchand Gupta demand to set up military equipment industry in panchkula

By

Published : Jun 26, 2020, 7:18 PM IST

पंचकूला: चीनी सीमा पर तनाव के बीच पंचकूला से विधायक और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सैन्य उपकरण फैक्ट्री बनाने की मांग की है. इसके लिए ज्ञानचंद गुप्ता ने एचएमटी की जमीन पर सैन्य उपकरण उद्योग लगवाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है.

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के तहत यहां उद्योग लगाने की मांग की है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये के एक हिस्से से रक्षा मंत्रालय की ओर से सैन्य उपकरण उद्योग लगाया जाना है. पंचकूला के पिंजौर की एचएमटी की करीब 800 हेक्टेयर जमीन खाली पड़ी है. ये जमीन सैन्य उपकरण के उद्योग लगाने के लिए काफी सही है.

ज्ञानचंद गुप्ता ने सैन्य उपकरण उद्योग लगवाने की मांग की, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि ये क्षेत्र चंडी मंदिर स्थित कैंटोनमेंट एरिया, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल और टर्मिनल बैलेस्टिक रिसर्च लैबोरेट्री के पास है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से ये बेहतर जगह है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के साथ ही ये क्षेत्र रेलवे स्टेशन के साथ भी जुड़ा हुआ है. चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी ये महज 25 किलोमीटर दूर है.

पीएम मोदी को सैन्य उपकरण उद्योग के लिए लिखा पत्र.

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार पंचकूला में बहु तकनीकी एवं कौशल विकास केंद्र और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना पहले ही कर चुकी है. इन संस्थानों में करीब 150 प्रकार के कोर्स करवाएं जाते हैं. सैन्य उपकरण उद्योगों की आवश्यकताओं को देखते हुए इन संस्थानों में और कोर्स जोड़े जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा ने चीन के 2 पेंडिंग टेंडर किए रद्द- सीएम मनोहर लाल

गौरतलब है कि एचएमटी बन्द होने के बाद हजारों लोग बेरोजगार हो गए थे. कांग्रेस के समय में बीजेपी इस मुद्दे को उठाती रही है. अब कांग्रेस के नेता इस मामले पर समय समय पर सरकार को घेरते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details