पंचकूला: चीनी सीमा पर तनाव के बीच पंचकूला से विधायक और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सैन्य उपकरण फैक्ट्री बनाने की मांग की है. इसके लिए ज्ञानचंद गुप्ता ने एचएमटी की जमीन पर सैन्य उपकरण उद्योग लगवाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है.
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के तहत यहां उद्योग लगाने की मांग की है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये के एक हिस्से से रक्षा मंत्रालय की ओर से सैन्य उपकरण उद्योग लगाया जाना है. पंचकूला के पिंजौर की एचएमटी की करीब 800 हेक्टेयर जमीन खाली पड़ी है. ये जमीन सैन्य उपकरण के उद्योग लगाने के लिए काफी सही है.
उन्होंने बताया कि ये क्षेत्र चंडी मंदिर स्थित कैंटोनमेंट एरिया, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल और टर्मिनल बैलेस्टिक रिसर्च लैबोरेट्री के पास है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से ये बेहतर जगह है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के साथ ही ये क्षेत्र रेलवे स्टेशन के साथ भी जुड़ा हुआ है. चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी ये महज 25 किलोमीटर दूर है.