पंचकूला:हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला हलके के हर गांवों में बेहतरीन स्तर के सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया गया है. बड़े गांवों में कई सामुदायिक भवन बनाए गए हैं, ताकि लोगों को विवाह जैसे बडे़ आयोजन करने में किसी तरह की दिक्कतें न उठानी पड़े. बता दें कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष पंचकूला के कई गांवों के ग्रामीणों को विकास कार्यो की सौगात दे रहे थे. जिस दौरान उन्होंने ये बात कही.
इस दौरान ज्ञानचंद गुप्ता ने भानू गांव में लगभग 42 लाख रुपये की लागत से पुल का लोकार्पण किया. इसके अलावा गांव बिल्ला और बड़ोत में लगभग 52 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन भी जनता को समर्पित किए.
इसके अलावा उन्होंने आसरेवाली गांव में लगभग 88 लाख रुपये की लागत से नदी पर बने पुल का उद्घाटन किया और गांव अलीपुर में एनएस-73 से गांव तक संपर्क मार्ग का भी शिलान्यास किया. इस संपर्क मार्ग पर लगभग 11.50 लाख रुपये की लागत आएगी.
ये भी पढ़िए:शराब घोटाले को लेकर विज-दुष्यंत में टकराव! क्या अब सीएम करवाएंगे विजिलेंस जांच ?
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अलीपुर के इस संपर्क मार्ग के साथ दीवार का भी निर्माण किया जाए, ताकि इसके किनारे मजबूत रह सकें. इस तरह उन्होंने लगभग दो करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं जनता को सौंपी. उन्होंने कहा कि बड़ौत गांव में चार सामुदायिक भवन पहले बनाए गए हैं और 5 वां सामुदायिक भवन अब बनाकर नागरिकों के सौंपा गया है.