पंचकूला: जिले के सबीलपुर गांव में विकास को गति देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एक करोड़ की सौगात दी है. उन्होंने लगभग एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों को एक साथ शुरू करवा कर इस गांव को विकास की नई गाथा के साथ जोड़ दिया है.
उनके इस विजन में लगभग 63 लाख रुपये की लागत से खेत पुराली से सबीलपुर तक सड़क का नवीकरण, मजबूतीकरण और सड़कों को चौड़ा करने का कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही गांव सामुदायिक केंद्र का भी निर्माण किया जाएगा, जिसकी काफी लंबे समय से मांग चल रही थी.
इसके अलावा ज्ञानचंद गुप्ता ने लगभग 7 लाख रुपये की लागत से गांव में गली निर्माण के कार्य का भी शिलान्यास किया. गौरतलब है कि इस मौके पर उन्होंने इस गांव को पहले ही करीब 40 लाख रुपये विकास कार्यों के लिए दिए थे, जो कि पूरे भी हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पंचकूला नगर निगम से कालका और पिंजोर को अलग करके सरकार ने लोगों की लंबित मांग मान ली है.
ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा को लेकर हरियाणा-यूपी बॉर्डर सील, पानीपत में अधिकारियों की हुई बैठक
उन्होंने बताया कि इससे निगम में कार्यों को बढ़ावा मिलेगा और नगर परिषद कालका में भी बेहतर ढंग से कार्य किए जा सकेंगे. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का विशेष आभार जताया. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है, तब से गावों में विकास और खुशी का आलम है. उन्होंने कहा कि इस एक छोटे से गांव में केवल 90 परिवार रहते हैं, इसमें लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे हो चुके हैं. गुप्ता ने कहा विकास के नाते अपने विधानसभा के क्षेत्र में किसी भी गांव में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.