पंचकूला: बीएसपी और एलएसपी का गठबंधन टूटने पर हरियाणा विधानसभा चीफ विहिप ज्ञानचन्द गुप्ता ने चुटकी लेते हुए गठबंधन को बेमेल गठबंधन बताया है. गुप्ता ने कहा कि बीएसपी और एलएसपी का गठबंधन जीरो प्लस जीरो ईक्वल टू जीरो साबित हुआ है.
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा, LSP-BSP गठबंधन बेमेल था - bsp
हरियाणा विधानसभा चीफ विहिप ज्ञानचन्द गुप्ता ने एलएसपी और बीएसपी गठबंधन टूटने पर कहा कि ये बेमेल गठबंधन था. जो अब एक्सपोज़ हो चुका था. मोदी लहर में सारे दल धराशायी हो गए हैं.
ज्ञानचंद गुप्ता
लोकसभा चुनावों में सारे गठबंधन धराशायी हुए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्तर पर जो एलएसपी और बीएपी का गठबंधन हुआ था अब वो फेल हो चुका है.
कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक पर बोलते हुए ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि वैसे तो कांग्रेस पार्टी का ये अंदरूनी मामला है लेकिन मंथन से कुछ निकलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी धड़ो में बंटी हुई है और आने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी का लोकसभा चुनाव की तरह हाल होने वाला है.