पंचकूला: पति-पत्नी में विवाद के (husband wife dispute in panchkula) मामले तो अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन पंचकूला में सोमवार को एक अजीब मामला सामने आया है. जिसमें पत्नी को मजाक में डराना पति को भारी पड़ गया. दरअसल सेक्टर-19 में रहने वाले एक शादीशुदा जोड़े में विवाद चल रहा था. जिसके चलते महिला अपने पिता के घर रहने चली गई थी. इसी दौरान महिला जिस ऑटो से जा रही थी उसे रोककर पति ने पत्नी पर टॉय गन तान दी. उसका मकसद था पत्नी को वापस घर ले जाना. लेकिन ये गलती उसे भारी पड़ गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
सेक्टर-14 थाना एसएचओ राजीव मिगलानी ने बताया कि पति-पत्नी सेक्टर-19 के रहने वाले हैं. उनका पिछले कुछ दिन से विवाद चल रहा था. जिसके बाद पत्नी अपने पिता के घर पर रहने चली गई थी. अपने पिता के घर से महिला सोमवार को प्राइवेट नौकरी पर जा रही थी. इस दौरान महिला ने रास्ते में ऑटो लिया.
ये भी पढ़ें-पंचकूला में फर्जी दस्तावेज दिखाकर सरकारी नौकरी की हासिल, केस दर्ज