हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: मायके जा रही पत्नी को रोकने के लिए तानी खिलौने वाली गन, पति गिरफ्तार - Panchkula News

पंचकूला में आपसी विवाद में खिलौने वाली गन दिखाकर पत्नी को डराने के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार (threating wife by toy gun in Panchkula) कर लिया है.

threating wife by toy gun in Panchkula
threating wife by toy gun in Panchkula

By

Published : Dec 27, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 11:59 AM IST

पंचकूला: पति-पत्नी में विवाद के (husband wife dispute in panchkula) मामले तो अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन पंचकूला में सोमवार को एक अजीब मामला सामने आया है. जिसमें पत्नी को मजाक में डराना पति को भारी पड़ गया. दरअसल सेक्टर-19 में रहने वाले एक शादीशुदा जोड़े में विवाद चल रहा था. जिसके चलते महिला अपने पिता के घर रहने चली गई थी. इसी दौरान महिला जिस ऑटो से जा रही थी उसे रोककर पति ने पत्नी पर टॉय गन तान दी. उसका मकसद था पत्नी को वापस घर ले जाना. लेकिन ये गलती उसे भारी पड़ गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

सेक्टर-14 थाना एसएचओ राजीव मिगलानी ने बताया कि पति-पत्नी सेक्टर-19 के रहने वाले हैं. उनका पिछले कुछ दिन से विवाद चल रहा था. जिसके बाद पत्नी अपने पिता के घर पर रहने चली गई थी. अपने पिता के घर से महिला सोमवार को प्राइवेट नौकरी पर जा रही थी. इस दौरान महिला ने रास्ते में ऑटो लिया.

ये भी पढ़ें-पंचकूला में फर्जी दस्तावेज दिखाकर सरकारी नौकरी की हासिल, केस दर्ज

इसी दौरान ऑटो के आगे महिला के पति ने फिल्मी स्टाइल में बाइक लगा दी और ऑटो रुकवा दिया. जिसके बाद आरोपी पति ने ऑटो के शीशे पर पत्थर मारा और गुब्बारे फोड़ने वाली पिस्टल से अपनी पत्नी को धमकाया. पूरे मामले की ऑटो चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने मामले को देखते हुए ऑटो चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

इस पूरे मामले की शिकायत ऑटो ड्राइवर ने की. ऑटो चालक की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार (threating wife by toy gun in Panchkula) कर लिया. आरोपी पति परपुलिस ने आर्म एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 28, 2021, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details