पंचकूला:हरियाणा सरकार द्वारा धान की खरीद की तारीख बढ़ाए जाने से नाराज किसान सड़कों (haryana farmers protest) पर उतर गए हैं. सैकड़ों किसानों ने पूरे हरियाणा में सांसद एवं विधायकों के घरों के घेराव के साथ ही करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास पर भी घेराबंदी की. वहीं पंचकूला में भी आज किसानों ने प्रदर्शन किया और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के आवास को घेरने की कोशिश की. इसके अलावा चंडी मंदिर टोल प्लाजा पर प्रदर्शनकारी किसान इतने उग्र हो गए कि उन्होंने बैरिकेड्स पर ट्रैक्टर चढ़ा दिए.
किसानों को काबू में करने के पुलिस को भी लाठीचार्ज (panchkula farmer protest police lathi charge) करना पड़ा. पुलिस ने किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वहीं इस लाठीचार्ज के विरोध में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (gurnam charuni) भी चंडी मंदिर टोल प्लाजा (chandi mandir toll plaza) पहुंच गए और बाकी किसानों के साथ वहीं पर धरना शुरू कर दिया. इस दौरान गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि जब तक सरकार धान की खरीद नहीं करती विरोध प्रदर्शन और धरना जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-सीएम ने कल से धान खरीद शुरू करने की घोषणा की, संयुक्त किसान मोर्चा ने भी प्रदर्शन रोकने का किया एलान