हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में चढूनी बैठे धरने पर, सरकार से की ये मांग

हरियाणा के पंचकूला में चंडी मंदिर टोल प्लाजा पर (chandi mandir toll plaza farmer lathi charge) किसानों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली. पुलिस ने यहां पर किसानों पर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद बल-प्रयोग के विरोध में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (gurnam charuni) चंडी मंदिर टोल प्लाजा पहुंचे और धरने पर बैठ गए.

panchkula farmer protest
panchkula farmer protest

By

Published : Oct 2, 2021, 7:15 PM IST

पंचकूला:हरियाणा सरकार द्वारा धान की खरीद की तारीख बढ़ाए जाने से नाराज किसान सड़कों (haryana farmers protest) पर उतर गए हैं. सैकड़ों किसानों ने पूरे हरियाणा में सांसद एवं विधायकों के घरों के घेराव के साथ ही करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास पर भी घेराबंदी की. वहीं पंचकूला में भी आज किसानों ने प्रदर्शन किया और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के आवास को घेरने की कोशिश की. इसके अलावा चंडी मंदिर टोल प्लाजा पर प्रदर्शनकारी किसान इतने उग्र हो गए कि उन्होंने बैरिकेड्स पर ट्रैक्टर चढ़ा दिए.

किसानों को काबू में करने के पुलिस को भी लाठीचार्ज (panchkula farmer protest police lathi charge) करना पड़ा. पुलिस ने किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वहीं इस लाठीचार्ज के विरोध में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (gurnam charuni) भी चंडी मंदिर टोल प्लाजा (chandi mandir toll plaza) पहुंच गए और बाकी किसानों के साथ वहीं पर धरना शुरू कर दिया. इस दौरान गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि जब तक सरकार धान की खरीद नहीं करती विरोध प्रदर्शन और धरना जारी रहेगा.

पंचकूला में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में चढूनी बैठे धरने पर, सरकार से की ये मांग

ये भी पढ़ें-सीएम ने कल से धान खरीद शुरू करने की घोषणा की, संयुक्त किसान मोर्चा ने भी प्रदर्शन रोकने का किया एलान

उन्होंने कहा कि पुलिस यहां पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया है. पुलिस ने हमारे कुछ ट्रैक्टरों को पकड़ा और क्षतिग्रस्त कर दिया. हमने किसानों को यहां बुलाया है और तब तक नहीं जाएंगे जब तक कि वे सभी गिरफ्तार किसानों को रिहा नहीं कर देते और हमारे ट्रैक्टरों की मरम्मत कर उन्हें वापस नहीं कर देते.

बता दें कि, हरियाणा में धान खरीद 11 अक्टूबर तक स्थगित करने की वजह से किसानों का पूरे प्रदेश में जबरदस्त विरोध (haryana crop procurement farmer protest) देखने को मिला. जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने कल यानी रविवार से ही धान खरीद करने की घोषणा की है. इसके साथ ही किसानों से प्रदर्शन बंद करने की अपील भी की. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने भी प्रदर्शन रोकने की घोषणा कर दी है. हालांकि अब चंडी मंदिर टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने धरना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-धान की खरीद पर बवाल: सीएम मनोहर लाल का घेराव करने पहुंची किसानों की भीड़, पुलिस ने चलाया वाटर कैनन

ABOUT THE AUTHOR

...view details