पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर 5 में शिक्षा सदन के बाहर प्रदेश भर से गेस्ट टीचर नियमित करने की मांग लेकर एकत्र हुए. वे लोग विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया. गेस्ट टीचर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
विधानसभा घेराव की थी योजना: गेस्ट टीचर अपनी मांगो को पूरा करवाने के लिए विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई थी. इसी सिलसिले में प्रदेश भर के गेस्ट टीचर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन पहुंचे थे. शिक्षा सदन से उनलोगों का विधानसभा जाने का प्रोग्राम था. पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दिया था. जैसे ही गेस्ट शिक्षक विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले तो पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया. हालांकि कुछ टीचर पुलिस को चमका देकर विधानसभा का घेराव करने निकल पड़े. लेकिन उन्हें भी बाद में पुलिल ने रोक दिया और हिरासत में ले लिया. गेस्ट टीचर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए शिक्षकों को पुलिस लाइन में रखा गया.