पंचकूला: खनन विभाग पंचकूला से बचने के लिए माइनिंग माफिया नई-नई तकनीकें खोज रहा है. हाल ही में खनन विभाग की गाड़ी में GPS ट्रैकर (GPS in mining department vehicle) लगाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही माइनिंग अधिकारी ने चंडी मंदिर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.
माइनिंग अधिकारी ने गाड़ी में GPS ट्रैकर लगा हुआ देखा तो उन्होंने पंचकूला के चंडी मंदिर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें खनन अधिकारी ने बताया कि सरकारी गाड़ी में अवैध रूप से GPS ट्रैकर लगाकर उनकी गाड़ी को ट्रैक किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस माइनिंग अधिकारी की शिकायत पर GPS ट्रैकर की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि GPS ट्रैकर में लगा जीपीएस सिम किसके नाम से है. साथ ही पुलिस GPS ट्रैकर को माइनिंग विभाग के अधिकारी की गाड़ी में लगाने वाले की तलाश में जुट गई है.