पंचकूला: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने रविवार को पंचकूला में हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह (Patrakar Samman Samaroh Panchkula) में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया है कि पत्रकार न्यूज में अपने व्यूज शामिल न कर तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग करें. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पत्रकारिता गौरव पुरस्कार समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को समावेशी सोच के साथ आपस में संगठित होना है और एक पेशेवर के रूप में एक दूसरे के हितों के लिए भी काम करना है.
इससे सरकार व प्रशासनिक व्यवस्था में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के प्रति संवदेनशीलता बढ़ेगी. पत्रकार निर्भीक होकर पूरी स्वतंत्रता के साथ कार्य करें तभी सरकारें अच्छे ढंग से कार्य कर सकेंगी. राज्यपाल ने कहा कि इस युग में पत्रकारिता एक व्यवसाय के रूप में उभरा है. इस दौर में मीडिया मानवीय और नैतिक मूल्यों का भौतिकता से संतुलन बनाते हुए अपना कार्य करें.