पंचकूला: कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. ये शुरुआत राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर हुई. 12 से 14 साल के आयु वर्ग के बच्चों को कोर्बेवैक्स का टीका ही लगाया जाएगा. इस कड़ी में बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा पंचकूला (Governor Bandaru Dattatreya in Panchkula) में 12 से 14 साल के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया. वहीं राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने पंचकूला के कोट गांव की बनाई गई डिस्पेंसरी का भी शुभारंभ किया.
इस अवसर पर एसीएस राजीव अरोड़ा और पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक व डीजी हेल्थ मौके पर मौजूद रहे. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर 12 साल से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण की अभियान की शुरुआत हो गयी है और कोरोना वैक्सीनेशन के माध्यम से देश और प्रदेश को कोरोना मुख्त करना बड़ा मकसद है. उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए वैक्सीनेशन ड्राइव में 15 से 18 साल की आयु के बच्चों को कोविड-19 की वैक्सीनेशन डोज लगाई गयी थी और अब 12 से 14 साल के बच्चों वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो गया है.