हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ - Haryana Latest News

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा पंचकूला (Governor Bandaru Dattatreya in Panchkula) में 12 से 14 साल के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया.

Governor Bandaru Dattatreya in Panchkula
Governor Bandaru Dattatreya in Panchkula

By

Published : Mar 16, 2022, 3:36 PM IST

पंचकूला: कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. ये शुरुआत राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर हुई. 12 से 14 साल के आयु वर्ग के बच्चों को कोर्बेवैक्स का टीका ही लगाया जाएगा. इस कड़ी में बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा पंचकूला (Governor Bandaru Dattatreya in Panchkula) में 12 से 14 साल के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया. वहीं राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने पंचकूला के कोट गांव की बनाई गई डिस्पेंसरी का भी शुभारंभ किया.

इस अवसर पर एसीएस राजीव अरोड़ा और पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक व डीजी हेल्थ मौके पर मौजूद रहे. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर 12 साल से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण की अभियान की शुरुआत हो गयी है और कोरोना वैक्सीनेशन के माध्यम से देश और प्रदेश को कोरोना मुख्त करना बड़ा मकसद है. उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए वैक्सीनेशन ड्राइव में 15 से 18 साल की आयु के बच्चों को कोविड-19 की वैक्सीनेशन डोज लगाई गयी थी और अब 12 से 14 साल के बच्चों वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू, लग रही कोर्बेवैक्स वैक्सीन

वहीं हरियाणा शिक्षा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को लेकर वैक्सीनेशन ड्राइव प्रोग्राम शुरू किया है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने देश के मेडिकल साइंटिस्टों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे देश के साइंटिस्टों के वजह से देश में कोरोना की वैक्सीन मिल पायी है और आज हम देश-विदेश में कोरोना की वैक्सीन देकर इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोविड 19 की पहली डोज 106% और दूसरी रोज 86% लोगों को लग चुकी है. वहीं 15 से 18 साल के बीच के 37% बच्चों को कोविड का टीका लगा दिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details