पंचकूला:हरियाणा पुलिस ने राज्य सरकार की कल्याणकारी पहलों के तहत साल-2020 के दौरान नई अनुग्रह-अनुदान नीति के अंतर्गत मृतक पुलिसकर्मियों के 45 आश्रितों को सरकारी नौकरियां दी हैं. पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर घोषणा की थी कि नई अनुग्रह-अनुदान नीति के तहत 50 मृतक पुलिसकर्मियों के परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी.
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हमने अपने बहादुर अधिकारियों और जवानों के 45 परिजनों को पहले ही नौकरियां दे दी हैं. इनमें से 31 आश्रितों को कॉन्स्टेबल, 12 को क्लर्क और दो को चतुर्थ श्रेणी में नियुक्त किया गया है. नई नीति के तहत शेष पात्र आश्रितों को कवर करने की प्रक्रिया जारी है.
यहां ये उल्लेखनीय होगा कि राज्य सरकार ने एक नई अनुग्रह-अनुदान नीति लागू की है, जिसके तहत 52 वर्ष की आयु से पूर्व मृत्यु को प्राप्त कर्मचारी के मामले में उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी.
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि साल-2020 के दौरान कोविड लॉकडाउन को लागू करना और सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी. घातक वायरस के प्रसार को प्रतिबंधित करने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित करने के बाद से पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण से लॉकडाउन को ठीक से लागू करने के लिए कई कदम उठाए.