पंचकूलाः सोनू शाह हत्या मामले में मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा सहित आठ आरोपियों को आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया. पंचकूला कोर्ट में आज दो अहम मामलों में सुनवाई हुई. अपराधियों की पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई, संपत नेहरा सहित 8 आरोपी पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में 4 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में लिप्त है.
इन मामलों में हुई सुनवाई
पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में आज राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित दो मामलों में सुनवाई हुई है. पंचकूला के मोरनी के रास्ते में देर रात ढाबे में चली गोली मामले और सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल से आरोपी दीपक को भगाने के मामले में आज लॉरेंस बिश्नोई की पेशी हुई. सुनवाई के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुनवाई के दौरान दोनों मामलों के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई, शूटर संपत नेहरा सहित आठ अन्य आरोपियों की भी पेशी हुई है. सभी गैंगस्टरों को आज कड़ी सुरक्षा के बीच पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया. अपराधियों की पेशी से पहले कोर्ट परिसर में 2 एसीपी और 8 इंस्पेक्टर सहित 100 पुलिस कर्मियों का सुरक्षा घेरा तैनात किया गया. पंजाब और राजस्थान की जेल में कैद 8 अपराधियों को पंचकूला के 7 एसएचओ और सीआईडी टीम की सुरक्षा के बीच रखा गया.