हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सलमान खान को धमकी देने वाले राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पंचकूला कोर्ट में पेशी - शूटर संपत नेहरा पंचकूला कोर्ट में पेश

पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में आज गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित दो मामलों में सुनवाई हुई है. सुनवाई के दौरान दोनों मामलों के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई, शूटर संपत नेहरा सहित आठ अन्य आरोपियों की पेशी हुई.

कड़ी सुरक्षा के बीच पंचकूला कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई की पेशी

By

Published : Nov 13, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 3:16 PM IST

पंचकूलाः सोनू शाह हत्या मामले में मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा सहित आठ आरोपियों को आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया. पंचकूला कोर्ट में आज दो अहम मामलों में सुनवाई हुई. अपराधियों की पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई, संपत नेहरा सहित 8 आरोपी पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में 4 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में लिप्त है.

इन मामलों में हुई सुनवाई
पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में आज राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित दो मामलों में सुनवाई हुई है. पंचकूला के मोरनी के रास्ते में देर रात ढाबे में चली गोली मामले और सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल से आरोपी दीपक को भगाने के मामले में आज लॉरेंस बिश्नोई की पेशी हुई. सुनवाई के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया.

सुनवाई में आरोपियों पर तय हुआ चार्ज

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुनवाई के दौरान दोनों मामलों के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई, शूटर संपत नेहरा सहित आठ अन्य आरोपियों की भी पेशी हुई है. सभी गैंगस्टरों को आज कड़ी सुरक्षा के बीच पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया. अपराधियों की पेशी से पहले कोर्ट परिसर में 2 एसीपी और 8 इंस्पेक्टर सहित 100 पुलिस कर्मियों का सुरक्षा घेरा तैनात किया गया. पंजाब और राजस्थान की जेल में कैद 8 अपराधियों को पंचकूला के 7 एसएचओ और सीआईडी टीम की सुरक्षा के बीच रखा गया.

ये भी पढ़ेंः लॉरेंस बिश्नोई ने कबूला सोनू शाह हत्याकांड, एक और आरोपी शूटर मनजीत दिल्ली में गिरफ्तार

इन आरोपियों की हुई पेशी
दोनों मामलो में एडिशनल सेशन जज नरेंद्र सूरा की कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में आज लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा, शुभम वीर उर्फ मंत्री, जोगिंदर उर्फ जोगा, दीपक उर्फ टिंनु, दीपक पुंडीर, इंदरप्रीत पैरी, मनदीप नामक आठों गैंगस्टर कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई में आज सभी आरोपियों पर आरोप तय किए गए. बचाव पक्ष वकील अमित डुडेजा ने बताया कि सभी आरोपियों पर 307, 332, 224, 120B और अन्य धाराओं के तहत आरोप कोर्ट ने तय किये हैं. वहीं मामले की अगली सुनवाई अब 19 दिसंबर 2019 को होगी.

कड़ी सुरक्षा के बीच पंचकूला कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई सहित 8 आरोपियों की पेशी

सोनू शाह हत्या केस का मुख्य आरोपी है लॉरेंस
28 सितंबर को बुड़ैल ऑफिस में सोनू शाह की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार, वारदात में करीब पांच बदमाश शामिल थे. फायरिंग के दौरान सोनू के साथ मौजूद दो साथी भी गोली लगने से घायल हो गए थे. वारदात के करीब एक घंटे बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सोनू शाह की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

Last Updated : Nov 13, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details