पंचकूला: हरियाणा में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आए दिन साइबर ठग किसी न किसी व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार लोगों को साइबर ठगी की वारदात से बचने के लिए जागरूक करती आ रही है. उसके बावजूद ये वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब पंचकूला जिले से ठगी का मामला (cyber fraud in panchkula) सामने आया है. यहां फेसबुक पर कालका निवासी एक व्यक्ति को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ठगने का मामला सामने आया है.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कालका थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. कालका फ्रेंड्स कालोनी निवासी मनीष चावला ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि श्रुति अग्रवाल नाम की महिला ने खुद को मुंबई रेलवे में कार्यरत बताते हुए मुझे रेलवे में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया. आरोपी महिला ने रेलवे बोर्ड के बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ संपर्क होने की बात कही और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर नौकरी लगवाने का भरोसा दिया.
पीड़ित को महिला की बात पर भरोसा होने पर उसने अपने बहन को भी रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही. दोनों की नौकरी लगवाने के एवज में पहले तो आरोपी ने 15 हजार रुपये प्रति व्यक्ति पैसा दिए जाने की बात कही. लेकिन बाद में 7 हजार प्रति व्यक्ति की राशि तय हुई. पीड़ित द्वारा अपने व अपनी बहन को नौकरी लगवाने के एवज में 14 हजार रुपये आरोपियों को देने थे. उसमें से पीड़ित ने आरोपी महिला के जानकार एमपी सिंह के गुगल पे पर 4400 रुपये ट्रांसफर किए.