पंचकूला:विदेश भेजने के नाम पर 57 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. सीएम विंडो पर शिकायत आने के बाद सेक्टर-5 के थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सेक्टर 2 चौकी इंचार्ज मलकीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला पंचकूला के गांव हरिपुर की रहने वाली है और महिला विज्ञापन देखकर झांसे में आ गई थी.
दरअसल आरोपी ने शिकायतकर्ता से विदेश भेजने के नाम पर पहले 1.35 लाख रुपये मांगे. आरोपी महिंदर ने शिकायतकर्ता को बताया कि मुंबई से ट्यूनेशिया जाना होगा. वहां दो हफ्ते रुकने के बाद फ्रांस का वीजा दिलाया जाएगा. जिसके बाद मैक्सिको ऑन अराइवल रहने के बाद यूएसए की दीवार कूदकर भेज दिया जाएगा.
पंचकूला में विदेश भेजने के नाम पर 57 लाख रुपये की ठगी इसकी एवज में महिंदर ने शुरू में सबसे 1 लाख 35 हजार के हिसाब से पैसे मांगे. इन लोगों ने उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद महिंदर ने 5 और लोगों को मुंबई बुलाया. जहां सभी लोगों से 80 हजार रुपये लिए और टिकट-ट्रैवल दस्तावेज दिए.
ये भी पढ़िए:ETV BHARAT के स्टिंग में मास्क-सैनिटाइजर की कालाबाजारी का हुआ खुलासा
महिंदर, इंद्रप्रीत ने अमित और उन सभी लोगों को एक हफ्ते में कनाडा भेजने का भरोसा दिया, लेकिन दो हफ्ते बीत जाने पर भी यूरोपियन पासपोर्ट और फ्लाइट की टिकट न होने के कारण तीन लोग कम्बोडिया से वापस चले गए. बाद में वापस आने के बाद जब लोगों ने महिंदर को फोन किया तो वो फरार हो गया. अब पुलिस महिंदर और दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.