हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

PR की नौकरी लगाने के नाम पर पंचकूला के युवक से 45 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने केस दर्ज किया - पंचकूला में 45 लाख की ठगी

पंचकूला में एक व्यक्ति के साथ 45 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है. आरोपियों ने पीड़ित से कनाडा में पीआर की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की.

fraud of 45 lakh with person in panchkula

By

Published : Nov 11, 2019, 5:17 PM IST

पंचकूला:सेक्टर 10 में एक व्यक्ति के साथ 45 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. व्यक्ति को कनाडा में पीआर की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

परिवार के तीन सदस्यों ने मिलकर ठगा

पीड़ित ने सुनील निखंज, उसकी पत्नी अनीशा निखंज और उसके बेटे अनमोल निखंज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने साजिश के तहत धोखाधड़ी की है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित नरेंद्र ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्हें कनाडा में पीआर की नौकरी दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपये की ठगी की गई है.

पंचकूला में 45 लाख की ठगी, देखें वीडियो

पीड़ित और आरोपी की थी जान पहचान

ठगी करने वाले आरोपी पंचकूला सेक्टर-4 एमडीसी निवासी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह बिजनेस करता है. पीड़ित आरोपियों को पहले से ही जानता था. तीनों आरोपियों का उनके घर आना जाना लगा रहता था. पीड़ित ने बताया कि 1 दिन तीनों आरोपी ठगने के उद्देश्य से उसके घर आए. उन्होंने पीड़ित को विदेश में भेजने के नाम पर अपने चगुंल में फंसा लिया.

45 लाख रुपये ठगे

आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि वह लोगों को कनाडा, अमेरिका और इंग्लैंड भेजने का काम करते हैं. पुलिस के मुताबिक पीआर की नौकरी लगाने के लिए आरोपियों ने शिकायतकर्ता नरेंद्र से 50 लाख रुपए की डिमांड की थी. इसके लिए उन्हें 45 लाख रुपये पहले और 5 लाख रुपये बाद में देने थे. जिसके बाद तीनों आरोपी 10 मार्च 2016 को उनके घर पर आए और पेमेंट चेक द्वारा लेने के लिए नहीं माने.

कनाडा ले जाने के नाम पर की ठगी

पीड़ित ने बाद में तीनों आरोपियों को 25 लाख रुपये कैश दिए, जिसके बाद आरोपी पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज की कॉपियां ले गए और 8 महीने में पीआर की नौकरी लगने का समय दिया और फिर थोड़े-थोड़े समय बाद 10-10 लाख करके 20 लाख और दे दिए.

आरोपी ने पीड़ित की धमकी के बाद दिया खाली चेक

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अपने वादे के मुताबिक आरोपियों ने फरवरी 2017 में उन्हें पीआर की नौकरी नहीं दिलवाई और बहाना लगाने लगे. इसके बाद भी आरोपी उन्हें अलग-अलग बहाने लगाने लगे और आरोपियों ने उनकी पीआर की नौकरी नहीं लगवाई. पीड़ित नरेंद्र पुलिस थाने में जाने की धमकी देने लगा और अपने पैसे की मांग करने लगा.

जांच में जुटी पुलिस

आरोपियों ने सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें 45 लाख रुपये के चेक दे दिए और जब पीड़ित ने चेक बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया और उन्हें पेमेंट नहीं मिली. जिसके बाद पीड़ित नरेंद्र ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 5 पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी जाने- रेवाड़ी: हेडफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details