पंचकूला: हरियाणा में सरकारी भर्तियों में फर्जीवाड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कहीं पैसों का खेल चल रहा है तो कहीं पर सरकारी कर्मचारियों को ही चूना लगाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला पंचकूला से सामने आया है. जहां हरियाणा पुलिस सिपाही के लिए फिजिकल टेस्ट लिये जा रहे हैं. पुलिस ने यहां असली अभ्यर्थी की जगह फर्जी व्यक्ति को फिजिकल टेस्ट देते हुए पकड़ (fraud in HSSC recruitment in Panchkula) लिया है.
पंचकूला के सेक्टर 3 ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पीछे हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा हरियाणा पुलिस सिपाही पद के लिए फिजिकल टेस्ट (physical test of Haryana Police constable) चल रहा है. जिसके लिए फिजिकल टेस्ट के उम्मीदवार पहुंच रहे है. फिजिकल टेस्ट के दौरान पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती के फिजिकल टेस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने लाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करवा दिया.
ये भी पढ़ें-पंचकूला में फर्जी दस्तावेज दिखाकर सरकारी नौकरी की हासिल, केस दर्ज