हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के पूर्व डीजीपी ने कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस वेलफेयर फंड में दी सहायता राशि - पूर्व डीजीपी हरियाणा बलजीत सिंह संधू खबर

हरियाणा के पूर्व डीजीपी बलजीत सिंह संधू ने अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने के लिए सहायता राशि हरियाणा पुलिस वेलफेयर फंड में दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस विकट समय में हरियाणा पुलिस के जवानों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सेवा दी जा रही है.

Former Haryana DGP Corona warriors help
पूर्व डीजीपी बलजीत सिंह संधू ने कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस वेलफेयर फंड में दी सहायता राशि

By

Published : May 22, 2021, 9:40 PM IST

पंचकूला:पूर्व आईपीएस अधिकारी और हरियाणा के पुलिस महानिदेशक(रिटायर्ड) बलजीत सिंह संधू ने अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने के लिए 2.01 लाख रुपये की सहायता राशि हरियाणा पुलिस वेलफेयर फंड में दी है.

पुलिस के कर्मवीरों के जज्बे को सलाम करते हुए संधू ने कहा कि कोरोना महामारी के इस विकट समय में हरियाणा पुलिस के जवानों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सेवा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, बावजूद इसके सडकों पर रहते हुए लाकॅडाउन की पालना में जुटे ये कर्मवीरों न केवल संक्रमितों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं बल्कि जरूरतमंदों को ऑक्सीजन घर पर उपलब्ध करवाने में भी जुटे हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना मरीजों की मदद के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी को लेकर पंचकूला पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

उन्होंने महामारी के इस कठिन दौर में अन्य पूर्व पुलिस अधिकारियों से आर्थिक सहयोग के लिए आगे आने का भी आग्रह किया. गौरतलब है कि इससे पहले भी पूर्व डीजीपी बी.एस संधू अपनी तीन माह की पेंशन के समान 2 लाख रुपये की सहायता राशि कोविड-19 रिलीफ फंड में दे चुके हैं. उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वो सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए कोरोना को हराने में अहम भूमिका अदा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details