पंचकूला: कांग्रेस पार्टी की ओर से पंचकूला में 'किसान-मजदूर बचाओ' दिवस मनाया गया. ये पैदल मार्च शहर के बेला विस्ता चौक से होते हुए सेक्टर-17 उपायुक्त आवास पर पहुंचा. इस पैदल मार्च की अगुवाई पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रंजीता मेहता ने की.
पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि महात्मा गांधी जी की जयंती है और महात्मा गांधी जी कहते थे कि भारत की आत्मा गांव, खेत और खलिहान में बसती है. उन्होंने कहा कि जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी है, लेकिन आज देश का किसान और खेत मजदूर कृषि विरोधी तीनों काले कानूनों के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहा है. उन्होंने कहा कि अपना खून पसीना देकर देश के लिए अनाज उगाने वाले अन्नदाता किसान को मोदी सरकार खून के आंसू रुला रही है.
पंचकूला में कांग्रेस का प्रदर्शन हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री हमारे अन्नदाता किसानों पर घोर अन्याय कर रहे हैं और उनके साथ नाइंसाफी कर रहे हैं. क्योंकि जो कानून किसानों के लिए बनाए गए हैं, उनके बारे में किसानों से सलाह मशवरा तक सरकार ने नहीं किया. रंजीता मेहता ने कहा कि जब संसद में भी कानून बनाते वक्त किसान की आवाज नहीं सुनी गई तो वो अपनी बात शांतिपूर्वक रखने के लिए महात्मा गांधी जी के रास्ते पर चलते हुए मजबूरी में सड़कों पर उतरे हैं.
ये भी पढ़ें:-राहुल गांधी के हरियाणा दौरे का कार्यक्रम बदला, 6 अक्टूबर को पेहवा से निकालेंगे किसान यात्रा
उनका कहना है कि जब अनाज मंडियां खत्म कर दी जाएंगी, जमाखोरों को अनाज जमा करने की खुली छूट दी जाएगी और किसान भाईयों की जमीनें खेती के लिए पूंजीपतियों को सौंप दी जाएंगी, तो करोड़ों छोटे किसानों की रक्षा कौन करेगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो सभी किसान और मजदूर के पक्ष में आंदोलन कर रहे हैं और ये आंदोलन सफल होगा और किसानों की जीत होगी.