पंचकूला: शुक्रवार को पंचकूला के मोरनी रोड स्थित मरीना बे क्लब में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की (CM Flying Raid in Panchkula) गई. इस दौरान सीएम फ्लाइंग ने मौके से भारी मात्रा में बिना परमिशन की विदेशी शराब बरामद की है. सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने गुप्त सूचना पर क्लब में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. क्लब से बरामद शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं छापेमारी के बाद पंचकूला एक्साइज विभाग के अधिकारी व चंडीमंदिर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
पंचकूला सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की छापेमारी की अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मरीना बे क्लब में भारी मात्रा में शराब का स्टॉक रखा हुआ है. सूचना मिलने के बाद जब वहां पर छापेमारी की गई, तो वहां पर अंदर बने एक तहखाने से भारी मात्रा में बिना परमिशन के विदेशी व अन्य शराब की बोतलें मिली है. सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार की विदेशी शराब जो बिना परमिशन के रखी हुई (foreign liquor in Marina Bay Club Panchkula) थी उसे बरामद किया है.