पंचकूला:हरियाणा के पंचकूला जिले के रायपुररानी गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है. सोमवार को ककराली रोड पर एक तेजरफ्तार कार एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग तक खुल गए. अंदेशा जताया जा रहा है कि ड्राइवर का कार पर से संतुलन बिगड़ गया जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. हादसे में घायल युवक युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. कार में कुल 5 युवक सवार थे. इनमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि रायपुर रानी क्षेत्र के जासपुर गांव मे हादसे का शिकार पांचो युवक शादी में आए थे. सोमवार को जब ये युवक बरात में जाने के लिए कटिंग और सेव करवाकर तैयार होने जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही युवकों की कार जासपुर गांव से कुछ दूरी पर स्थित त्रिपुति पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो किसी कारणवश कार का बेलैंस बिगड़ गया. कार सड़क किनारे खड़ी कीकर के पेड़ से जा टकरा गई.