हरियाणा

haryana

स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित कर रहे थे सीएम, अचानक चक्कर खाकर गिर गए 5 पुलिसकर्मी

By

Published : Aug 15, 2020, 12:19 PM IST

सीएम मनोहर लाल के संबोधन के दौरान पांच पुलिसकर्मी चक्कर खाकर गिर गए. पुलिकर्मियों के गिरने का कारण कड़ी धूप और पानी की कमी बताया जा रहा है.

Five policemen fainted in front of Manohar Lal during the Independence program in Panchkula
स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन दे रहे थे सीएम, अचानक चक्कर खाकर गिर गए 5 पुलिसकर्मी

पंचकूला: 15 अगस्त के मौके पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. सीएम मनोहर लाल ध्वजारोहण किया और फिर परेड का निरीक्षण किया.

परेड के निरीक्षण के बाद जब सीएम का संबोधन चल रहा था तो उस दौरान हरियाणा पुलिस के 5 जवान परेड की सलामी से पहले बेहोश होकर गिर गए. महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को गिरता देख हरियाणा पुलिस के जवान स्ट्रेचर लेकर आए और उन्हें बाहर ले जाया गया.

स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन दे रहे थे सीएम, अचानक चक्कर खाकर गिर गए 5 पुलिसकर्मी

बता दें कि ये सभी पुलिसकर्मी सुबह करीब 6 बजे से 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में डटे हुए थे. इनके गिरने का कारण कड़ी धूप और पानी की कमी से चक्कर आना माना जा रहा है. बरहाल चक्कर खाकर गिरने वाले इन पुलिसकर्मियों में से किसी भी पुलिसकर्मी की हालत गंभीर नहीं है

ये भी पढ़िए:सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला में फहराया तिरंगा, शहीदों को किया याद

गौरतलब है कि पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. सीएम मनोहर लाल के संबोधन के दौरान ये सभी पुलिसकर्मी चक्कर खाकर गिर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details