हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में मिले 5 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 26

देर रात पंचकूला से 5 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट कर दिया है. साथ ही मरीजों के संपर्क में लोगों की भी लिस्ट बनाई जा रही है.

five new corona patients found in panchkula
देर रात पंचकूला में मिले 5 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 11, 2020, 8:15 AM IST

पंचकूला:पंचकूला में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक पंचकूला में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. वहीं अब देर रात तक पंचकूला में 5 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिन 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वो सभी पंचकूला के रहने वाले हैं.

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि जिन पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उनमें से एक कालका निवासी पुरुष है, जिसकी उम्र 32 वर्ष है. वहीं दूसरा मरीज 20 वर्षीय युवक है जोकि गांधी कॉलोनी का रहने वाला है. इसके अलावा तीसरा मरीज भी 41 वर्षीय पुरुष है जो पंचकूला के 27 सेक्टर का रहने वाला है. चौथा मरीज 15 साल का एक युवक है जो पंचकूला के अभयपुर कॉलोनी का रहने वाला है और पांचवा 40 वर्षीय पुरुष है जो पंचकूला के सेक्टर 12A का रहने वाला है.

सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इन पांचों कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया है. कोरोना मरीजों के परिजनों को भी होम क्वारंटीन किया जा रहा है. साथ ही इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट भी स्वास्थ्य विभाग ने बनानी शुरू कर दी है, ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारंटीन कर सैंपल जांच के लिए भेजे जा सकें.

ये भी पढ़िए:कोरोना अपडेट: शुक्रवार को मिले 565 नए केस, कुल मरीज हुए 19,934

हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. शुक्रवार को 565 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 19,934 हो गया है. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 4740 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details