हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

13वें दिन ड्राफ्ट्समैनों का धरना जारी, महिला अनशनकारी की हालत नाजुक - समाचार

9 जून 2014 को हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में 81 सहायक ड्राफ्ट्समैनों की चयन सूची जारी की गई थी, लेकिन उन्हें आज तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. जिसके चलते वो पिछले 13 दिन से धरने पर बैठे हैं और अब पिछले चार दिन से अमरण अनशन पर हैं.

13 वें दिन ड्राफ्ट्समैनों का धरना जारी

By

Published : Jul 30, 2019, 8:09 PM IST

पंचकूला: शहर के सेक्टर-5 में सहायक ड्राफ्ट्स मैनों का धरना का आज13वें दिन भी जारी रहा. वहीं अनशनकारियों की संख्या भी अब 5 से बढ़कर 7 हो गई है. आमरण अनशन पर बैठे सहायक ड्राफ्ट्समैनों में से महिला अनशन कारियों की हालत नाजुक बनबताई जा रही है. वहीं शासन और प्रशासन की बेरूखी के चलते प्रदर्शनकारियों में रोष बढ़ता जा रहा है.

सहायक ड्राफ्ट्समैनों के प्रदेश अध्यक्ष छत्रपाल कापड़ो ने बताया कि महिला अनशन कारियों की हालत नाजुक बनी हुई है. लेकिन अनशनकारियों का मेडिकल करने कोई डॉक्टर नहीं आता है और जो एम्बुलेंस लेकर मेडिकल करने आते हैं. वो फोर्थ क्लास कर्मचारी है, जोकि अपनी जिम्मेदारी केवल बीपी चेक करना और मरीज को एम्बुलेंस से ले जाना ही बताते हैं.

13 वें दिन ड्राफ्ट्समैनों का धरना जारी

छत्रपाल ने बताया कि फिलहाल पंचकूला में चल रहा धरना पिछले 5 सालों में चौथा धरना है. लेकिन सरकार और विभाग की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई आज तक नहीं की गई. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जाएगी तब तक ये धरना जारी रहेगा.

क्या है पूरा मामला ?

सहायक ड्राफ्ट्समैन के प्रदेश अध्यक्ष छत्रपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जून 2014 को हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में 81 सहायक ट्रक मैन की चयन सूची जारी की गई थी.चयनित सभी लोगों ने शिक्षा के सभी मापदंडों को पूरा किया था.

लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से 81 सहायक ड्राफ्ट्समैनों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं. जिसके चलते आज वे सभी पंचकूला में धरना दे रहे हैं और आमरण अनशन पर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details