पंचकूला: चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर पंचकूला की तरफ पड़ते शराब के ठेके के बाहर अज्ञात लोगों की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में घायलों को छर्रे लगे हैं और बंदूक से निकली गोली किसी को नहीं लगी. अगर गोली किसी को लगती तो बड़ी घटना हो सकती थी.
घटना की सूचना मिलने पर चंडीगढ़ और पंचकूला पुलिस दोनों मौके पर पहुंची और घायलों को पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. सतपाल नाम के घायल ने बताया कि वो ठेके के पास बने शौचालय जा रहा था, तभी किसी ने फायरिंग की. जिस वजह से उसे चोट लग गई.