कुरुक्षेत्र: शाहबाद में देर शाम तीन नकाबपोश युवकों ने शराब ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए. इस हमले में ठेकेदार और उनका कारिंदा बाल-बाल बच गए.
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुरेंद्र मांजू, एसएचओ विपिन कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ठेकेदार राजू कालडा के सिर पर शीशा लगने से चोट लगी है जबकि गोलियां उसके पास से होकर गुजर गई. घायल कालडा ने बताया कि वो अपने कार्यालय में बैठे था और अचानक बाहर से गोलियां चल गई. हमलावरों ने एक के बाद एक 9 फायर किए.
कुरुक्षेत्र में ठेकेदार पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला उसने बताया कि हमलावरों में से एक सिख युवक भी शामिल है. इससे पहले कि वो कुछ समझ पाता तीनों युवक फरार हो गए. कालडा ने बताया कि हमलावरों ने पहले दुकान के पास खड़े युवकों से ही उसके कार्यालय का पता पूछा और फिर उनकी दुकान से थोड़ा आगे तक गए. वापस आने पर उन्होंने फायरिंग की.
ये भी पढ़िए:जींद: जनता कर्फ्यू के चलते सब्जी मंडियों में भीड़, 10 से 20 रुपये तक महंगी बिकी सब्जियां
वहीं शहरी चौंकी प्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों युवकों ने उनसे राजू कालडा का कार्यालय पूछा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि तीनों युवक पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचे थे और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि मौके से 8 खोल बरामद हुए हैं.