हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: घग्घर पुल पर दो गुटों में हुई फायरिंग, एक युवक गंभीर रूप से घायल - होटल नॉर्थ पार्क

पंचकूला में रविवार को सेक्टर 23 के पास घग्घर पुल पर दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई. मामुली विवाद में हुई फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

घग्घर पुल पर दो गुटों में हुई फायरिंग

By

Published : Jun 24, 2019, 11:42 AM IST

पंचकूला: रविवार देर रात सेक्टर 23 थाने में पड़ते घग्घर पुल से दो गुटों में फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग में एक युवक के कंधे पर गोली लगी जिसके चलते वो घायल हो गया. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिये नागरिक अस्पताल ले जाया गया. बाद में पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर किया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

चंडी मंदिर थाना प्रभारी नवीन शर्मा ने बताया कि होटल नॉर्थ पार्क में रात को पार्टी चल रही थी और जब पार्टी खत्म हुई तो पार्किंग में एक परिवार का 4 से 5 लड़कों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवा कर पार्किंग से भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि पार्किंग से निकलने के बाद घग्घर पुल पर परिवार के एक सदस्य ने उन 4 से 5 लड़कों पर 2 फायर किए और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि जिस युवक को गोली लगी है वो नाडा साहिब गुरुद्वारे में सेवादार है. पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी अभी फरार है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details