पंचकूला:शनिवार को पंचकूला के एमडीसी स्थित सकेतड़ी गांव में बनी झुग्गियों में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि झुग्गियों में पड़ा सारा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि आग उस समय लगी जब जुग्गी में एक परिवार खाना बना रहा था.
पंचकूला के एमडीसी स्थित बनी झुग्गियों में लगी आग - एमडीसी झुग्गी बस्ती आग पंचकूला
पंचकूला के सकेतड़ी गांव में बनी झुग्गियों में आग लगने से कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई. दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
झुग्गियों में आग लगने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग इतनी भयंकर थी कि सब झुग्गियां जलकर खाक हो गई. आग किस तरह लगी, फिलहाल इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि झुग्गियों में लगी आग इतनी भयंकर थी, कि सबकुछ जल कर खाक हो गया. एमडीसी थाना प्रभारी यशदीप ने बताया कि आग लगने का कारण क्या है? फिलहाल इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. हालांकि इतना स्पष्ट जरूर हुआ है कि आग खाना बनाते वक्त लगी है और इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी बोले- आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है भारत